दीर्घायु भव। यशस्वी भव।


 


 



आज यानी १७ सितम्बर को देश के उन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ६९वां जन्मदिन है जो अपने संघर्षो व अपनी योग्यताओं के बल पर सत्ता के शिखर पर पहुंचने में सफ ल रहे हंै। 
उन श्री मोदी का जन्मदिन है जिन्होने पूरा जीवन राष्ट्र के लिये खपा दिया। जिन्होने अपनी गृहस्थी व परिवार की बजाय पूरे देश के लोगों को अपना माना और जिसकी बदौलत ही 'वोÓ उनके दिलों पर राज कर रहे हैं। 
उन नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का जन्म दिन है जिसने जीवन के हर मोड़ पर 'माँÓ का आशीर्वाद लेने में कभी भूल नही की। निश्चयेन उसी माँ की आशीष की बदौलत ही आज वो हर मोड़ पर सफ लता अर्जित कर रहे हैं। 
२०१४ में सत्ता में आने के बाद श्री मोदी ने देश को हर क्षेत्र में न केवल आगे बढ़ाया है वरन् देश का मान सम्मान पूरी दुनिया ने बढ़ाया व स्थापित किया है। 
निजी स्वार्थवश कोई कुछ भी कहे पर यदि वह निर्पेक्ष भाव से अपने दिल पर हाथ रखकर सोचे तो यकीनन उसे श्री मोदी की अतुलनीय उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा ही होगा। श्री मोदी ने पांच वर्षो व सौ दिनों की सत्ता में वो कर दिखाया जिसके बारे में कल तक सिर्फ  बहस ही देखने को मिलती थी, अमली जामा पहनने/पहनाने की कोई कल्पना तक नहीं करता था। 
जीएसटी के रूप में 'एक राष्ट्र एक करÓ, सदियों से चले आ रहे 'तीन तलाकÓ प्रथा का अंत और जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद ३७० व ३५ए का खात्मा मोदी सरकार के ऐसे साहसिक निर्णय रहे हैं जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गये हैं। 
श्री मोदी के उपरोक्त साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णयों से देश की जनता को भरोसा हो चला है कि कल देश में 'समान नागरिक संहिताÓ लागू होकर रहेगी। कल 'एक राष्ट्र एक भाषाÓ के रूप में 'हिन्दीÓ देश की राष्ट्र भाषा का ताज पहनकर रहेगी और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।
कश्मीर में अनुच्छेद ३७०-३५ए खत्म होने पर भारी हताशा के बीच कभी परमाणु युद्ध करने, कभी बातचीत करने, कभी पहले युद्ध न करने, कभी कश्मीरियों के लिये जान देने जैसी बातें करने वाले पाक के वजीरेआजम इमरान की हालत मानसिक दिवालिये की हो चुकी है। नतीजतन पूरा पाकिस्तान उन पर हंस रहा है व तंज कस रहा है।
कल उनका क्या होगा जब मोदी सरकार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान से आजाद कराकर भारत में मिला लेगी! नि:सदेह इसके पहले नहीं तो बाद में इमरान की कुर्सी जाननी तय है। 
मोदी सरकार के प्रताप से अतीत की राजनीतिक भूलों के चलते देश का अहम हिस्सा पीओके व अक्साई चीन भारत में पुन: शामिल हो। देश पुन: विश्व गुरू बने इन्ही भरोसों के साथ 'मॉरल परिवारÓ श्री मोदी को दीर्घायु होने व यशस्वी होने की मंगलकामना करता है।